अमरोहा में उद्यमियों ने 2257 करोड़ का इन्वेस्टमेंट का किया वादा

0
138

अमरोहा के गजरौला में हाइवे स्थित एक रेस्टोरेंट में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।र्कायक्रम में कन्या गुरुकुल चोटीपुरा महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत की मनमोहक धुन हारमोनियम के साथ प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर नोएडा, दिल्ली, बिजनौर, अमरोहा सहित विभिन्न जिलों से आए तमाम कंपनियों के निवेशकों ने प्रतिभाग कर जनपद में 2257 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने का प्रस्ताव दिया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने निवेशकों को भूमि खरीद से लेकर सुरक्षा तक की हर सुविधा देने का वादा करते हुए उनके साथ हमेशा खड़े रहना का वादा किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त आंजनेय कुमार द्वारा जूम ऐप के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी उद्यमियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद अमरोहा में आप लोग उद्यम लगाएं। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। जो भी उद्यमी हैं। वह इन्वेस्ट करके जनपद को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। जमीन का नक्शा, एनओसी संबंधी जो भी समस्याएं आती हैं। उनको एकल विंडो सिस्टम के द्वारा समाधान किया जाएगा। प्रशासकीय कार्यों के लिए बार-बार दौड़ना नहीं पड़ेगा। इसके लिए एक सप्ताह के अंदर सभी कार्यों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही आश्वासन दिया कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो व्हाट्सएप नंबर पर या मेल के माध्यम से अवगत करा सकते हैं। हमारी जिम्मेदारी होगी कि जनपद से लेकर प्रशासन स्तर तक हर तरह की समस्याओं का निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी पुलिस अधिक्षक ने भी उद्यमियों को दिलाया सुरक्षा और साथ खड़े रहने का भरोसा।

Leave a Reply