अफजलगढ़ गाँव दल्लीवाला में ईसाई मशीनरी सम्बंधित कीर्तन करने आये लोगो द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी पर राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना,भाजपा व आर एसएस कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को बन्द कराया। मोके पर पहुची पुलिस ने चेतावनी के बाद मिशनरी लोगो को भगाया। आपको बतादे ईसाई मशीनरी के सदस्यों द्वारा कमजोर वर्ग के लोगो को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने के मामले समय समय पर जिला बिजनोर में सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गांव दल्लीवाला में ईसाई मिशनरी सम्बन्धी कीर्तन करने आये लोगो द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने का सामने आया है। जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गाँव दल्लीवाला में एक ग्रामीण के यहां कुछ लोग ईसाई मिशनरी के कीर्तन कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान कीर्तन में आये महिलाओं व पुरूषों के गले से भगवान के लाकेट, माथे पर लगा टीका व हाथो से कलावा आदि भी आये हुये लोगो ने उतरवा दिए।।जिस पर धर्म परिवर्तन को लेकर गांव में चर्चा का विषय बन गई।ओर देखते ही देखते गांव के आसपास क्षेत्र में फैल गई ।जिसमे धर्म परिवर्तन कराए जाने सम्बन्धी सूचना पर भाजपा व, आरएसएस तथा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। तथा कार्यक्रम बन्द करा दिया । वही कीर्तन में पहुंची ग्रामीण महिलाये एकत्र हो गई तथा दोनो ओर से जमकर नोंक झोंक हुई। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुचे उपनिरीक्षक जीत सिंह ने दोनो पक्षों के लोगो को समझा बुझाकर शांत किया।तथा उन्होंने कीर्तन के आयोजको को भी धर्म परिवर्तन को लेकर जमकर फटकार लगाई व भविष्य में कोई कार्यक़म न करने की चेतावनी दी।