किसानो के बकाया गन्ना भुगतान और शुगर मिले चलवाने की मांग को लेकर बिजनौर कलैक्ट्रेट में चल रहे किसानेा के धरने के चलते आज जिला प्रशासन और शुगर मिल के प्रबंधको ने किसानो से वार्ता की, किसानो के साथ घंटो चली वार्ता के बाद जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधको से आगामी 5 नबबर से गन्ना खरीद शुरू करने के निर्देश दिये और दीपावली से पहले किसानो का 8 दिनो को 86 करोड़ का बकाया गन्ने का भी पेमेंट करने का निर्देश दिया, वार्ता के बाद किसानो ने कहा कि किसान गन्ना पेमेंट मिलने के बाद ही बिजली के बिलो का भुगतान करेगें इसलियें पेमेंट मिलने तक किसी भी किसान की आरसी नही कटनी चाहिए