प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के हर घर बिजली का दावा खोखला दिखता नजर आ रहा है संभल के एक गांव में विद्युत विभाग ने घरो के बाहर मीटर तो टांग दिये लेकिन पिछले 5 सालो से इस गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से डगमगाई सी हुई है हैरत की बात ये है कि गांव में बिजली विभाग ने खंभे तो लगा दिये और घर के बाहर मीटर भी टांग दिये लेकिन अभी तक खंभो पर लाईन ही नही खिंच पाई है गांव के लोगो की माने तो कई बार आला अधिकारियों से की षिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नही हुआ, ग्रामीणो का कहना है कि गांव में पिछले 7 महीने से बिजली नही है और अब विभाग उन पर बिल जमा करने का दबाब बना रहा है