भाजपा महिला विधायक कमलेश सैनी को सुनवाई न होने पर बैठना पड़ा धरने पर

0
297

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पूरा देश व् प्रदेश सहित बिजनौर जिले में जब महात्मा गांधी की जयंती हषोल्लास के साथ मनाई जा रही थी तभी चांदपुर विधानसभा से भाजपा की महिला विधायक कमलेश सैनी अपने लिए इंसाफ की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर दस्तक दे रही थी, दरअसल चांदपुर विधायक कमलेश सैनी की हमशक्ल जैसी महिला का एक आपत्तिजनक वीडियों तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने थाना चांदपुर पुलिस से कार्यवाही की गुहार की लेकिन पुलिस ने मामले में कई लोगो को तो हिरासत में लिया लेकिन विधायक के संज्ञान के बिना छोड़ दिया, मामले में कार्यवाही को लेकर लगातार तीन दिन से विधायक थाना पुलिस से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुकी है, लेकिन जब उनकी गुहार पर कोई कार्यवाही नही हुई तो मजबूर होकर महिला विधायक को समर्थकों के साथ इंसाफ पानी के लिए एसपी कार्यालय पर धरने पर बैठना पड़ा, वहीं भाजपा विधायक के धरने पर बैठने से पुलिस प्रषासन में हड़कंप मच गया, मौेके पर एडिषनल एसपी सिटी सहित एडीएम व सीओ ने भाजपा के धरने को समाप्त करने की कोषिष की लेकिन भाजपा विधायक धरने पर डटी रही,
बाईट-कमलेष सैनी, भाजपा विधायक चांदपुर
उधर आनन फानन में पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है साथ ही स्थानीय पुलिस का दोश पाये जाने पर कार्यवाही की बात हो रही है