जिंदा बच्ची को कूड़े में फेंका

    0
    286
    सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनाको मिटटी में मिलाते हुये एक मां ने संभल में जन्म के कुछ घंटे बाद ही बेटी को कूड़े के ढेर में फेंक दिया। एक महिला ने बच्ची को उठाया और सीने से लगाया। उसे पुलिस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय के चाइल्ड केयर वार्ड में भर्ती कराया गया है। जांच में पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई है। घटना दोपहर की है। मामला कैलादेवी थाना क्षेत्र के सौधन गांव का है। बच्ची को कूड़े से उठाने वाली ममता ने कहा, एक बच्चा सुनसान जगह पर एक गोदाम के पास पड़ा था। एक सफाई कर्मी वहां कुड़ा फेंकने पहुंचा था। उसने देखा तो चिल्लाने लगा। कहा, यहां एक बच्ची पड़ी है। मैं भी उधर से गुजर रही थी। शोर सुनकर मैं भी पहुंच गई। आसपास के लोग भी जुट गए। हमने देखा कि वह बच्ची है। महिला ने कहा, वह रो-रो रही थी। बच्ची को देखकर मेरा दिल पसीज गया। इसके बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय के चाइल्ड केयर वार्ड में भर्ती कराया। मैं इसे अपनी बेटी मानती हूं। अगर मौका दो तो में इसकी अच्छी तरह से परवरिश करूंगी। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ राम लाल यादव बच्ची का इलाज कर रहे हैं। जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ अनूप कुमार अग्रवाल ने कहा, कि बच्ची को वार्ड में रखा गया है, जहां उसकी देखभाल की जा रही है। बच्ची 8 से 10 घंटे की होगी। वह पूरी तरीके से स्वस्थ है। फिलहाल, बच्ची को दूध पिलाया गया है। पुलिस और सी डब्लू सी कमेटी को सूचित कर दिया कि बच्ची जब तक पूरी तरीके स्वस्थ नहीं हो जाती है। वह हमारी ऑब्जर्वेशन में रहेगी। सीएमएस ने कहा,मामले की जानकारी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को दी गई है। इससे बच्चे के परिजनों को जल्द तलाश जा सकती है।