अफजलगढ़ में राखी के त्योहार पर अफजलगढ़ ब्लाक छेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दर्जन भर से अधिक सड़क दुर्घटनाये घटी, कई को हायर सेंटर रेफर किया गया, वही सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत। जानकारी के अनुसार रखी पर्व के चलते दिन भर मार्गाे पर दुपहिया वाहनों का आवागमन अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रहा, जिसके चलते अफजलगढ़ ब्लाक क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर करीब दर्जन भर सड़क दुर्घटनाये हुई।जिसमे अफजलगढ़ गुरुद्वारा मोड़, हरेवली बैराज रोड़,शेरगढ़ सहित आवारा पशुओं के सामने आ जाने पर भी बाइक चालकों के साथ दुर्घटना हुई।
बताया जा रहा है की काशीपुर रोड स्थित बंसल राइस मिल के स्वामी व जसपुर राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल अपनी पत्नी निति अग्रवाल व 10 वर्षीय पुत्र आदि अग्रवाल के साथ कार से अपनी ससुराल सहारनपुर से वापस घर आ रहे थे,तभी धर्मपुर तिराहे के निकट नीलगाय के टकराने के बाद अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तीनोें घायलों क़ो गाड़ी से बाहर निकाला व घटना की सूचना डॉयल को 112 को दी। राहगीरों की मदद से तीनों को जसपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने मयंक अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया ,जबकि उनकी पत्नी और बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मयंक अग्रवाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मयंक अग्रवाल की मौत से राइस मिलर सहित नगर के व्यापारियों में भी शोक की लहर है।