अफजलगढ़ मे विद्यायलय का कार्यालय भवन वर्षा के दौरान गिरने से बड़ा हादसा टला।
आपको बता दें की रात से हो रही वर्षा के दौरान राजकीय आदर्श इंटर कालेज के पुराने भवन के कार्यालय का एक हिस्सा भर भरा कर गिर गया जिसमें कभी कम्प्यूटर लैब संचालित की जाती थी। वही वर्तमान में लैब कम्यूटर से सम्बंधित सामान उसमें रखा हुआ था। भवन का हिस्सा ढहने से काफी सामान मलबे के नीचे दब गया। इससे करीब एक लाख रूपये कीमत का सामान दबकर नष्ट होने की सम्भावना है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त उस समय वहां पर कोई नही था वर्ना कोई बड़ा हादशा हो सकता था। आपको बता दें अभी पिछले दिनो छात्रो द्वारा भवन निर्माण को लेकर ज्ञापन भी दिया था,इसी भवन में प्रधानाचार्य कार्यालय सहित लिपिकीय कार्य किया जाता है। जो बिल्कुल भी खतरे से खाली नही है। इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य नितिन चौहान का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों को बता दिया है निर्देशानुसार कार्य किया जायेगा।