समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के लिये निरंतर प्रयासरत रहने वाली नजीबाबाद उपजिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा की पत्नी सुरभि वर्मा ने आज महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सिलाई मशीनों का वितरण किया, इस मौके पर सुरभि वर्मा नजीबाबाद से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित मेदूबाला गांव पंहुची, दअरसल इस गांव की बच्चियों को पढ़ने के लिये लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर जंगल के रास्ते से होकर जाना पड़ता है इसलिये गांव की काफी लड़कियों की षिक्षा छूट गई, लेकिन इन लड़कियों में कुछ करने के जज्बे को देखते हुए सुरभि वर्मा गांव पहुंची असहाय जरूरत मंदो सिलाई मषीन वितरित की, तहसील के सबसे बड़े अधिकारी की पत्नी के इस कार्य की क्षेत्र भर में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है