पटाखा गोदाम में हुआ ब्लास्ट

0
306
पटाखा गोदाम में सुबह शॉट सर्किट की वजह से अचानक हुए ब्लास्ट के बाद गोदाम की छत उड़कर धराशाई हो गई धमाका इतना भयंकर था कि आसपास के इलाकों के घरों में दरार आ गई। पटाखे व गन्धक पोटाश में इतनी भयंकर आग लगी कि लाखों रुपए का पटाखा जलकर राख हो गया। साथ ही कुछ कारीगर व पटाखा स्वामी के झुलसने की सूचना भी है जिसे पीड़ित परिजन पुलिस प्रशासन से छुपा रहे है।
ये तस्वीर हैं जनपद बिजनौर के नहटौर इलाके की जहाँ पर पिछले कई सालों से दो सगे भाई लाइसेंस धारक होने के नाते पटाखा बनाकर होल सेल में बेचते थे इसी बीच सुबह 7 बजे के आसपास कारीगर ने जैसे ही जेनरेटर स्टार्ट किया तो अचानक शॉट सर्किट होने की वजह से बारूद में आग लग गई आग लगते ही बड़ा ब्लास्ट हुआ जिसकी वजह से गोदाम की छत उड़ गई साथ ही सामान के भी परखच्चे उड़ गए। ब्लास्ट के बाद लगी आग में लाखों रुपए का पटाखे का कच्चा माल व पटाखे जलकर राख हो गए। वही पुलिस प्रशासन के खौफ के मारे कुछ कारीगर व पटाखा स्वामी के झुलसने की सूचना हैं अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, क्षेत्राधिकारी धामपुर द्वारा स्थानीय पुलिस बल व फायर टैण्डर की मदद से तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। 03 लोग मामूली रुप से झुलसकर घायल हो गए, जिन्हे सीएचसी, नहटौर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।