सिंचाई नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीण हो रहे परेशान

0
562
अफजलगढ़ मे सिंचाई नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीण परेशान हो रहे है। जिसके चलते भारी वाहन के लिये कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है।
क्षेत्र के गाँव चोहड़वाला मे मीरापुर मोदीवाला मार्ग पर पड़ने वाली पुलिया कई वर्ष से क्षतिग्रस्त है पुलिया के चारो तरफ की दीवारों में बड़ी दरारे दूर से ही दिखाई देती है वही पुलिया के दोनों तरफ मार्ग की स्थिति खराब है।
दोनो ओर की एप्रोच टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे आवागमन में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मांग करने के बाद पुलिया निर्माण व मरम्मत न कराये जाने क्षुब्ध ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से पुलिया का निर्माण या मरम्मत कराने की मांग की है।
गांव चौहड़वाला से मीरापुर मोदी वाला सहित करीब आधा दर्जन गांवो को जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली सिंचाई नहर की पुलिया दशको से क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है। जिससे आवागमन के दौरान दुर्घटना का भय बना रहता है। पहले भी गन्ने आदि के वाहन नहर में गिर चुके हैं। वही ट्राली किसान भी अपने खेतों से फसल व मिल या सेंटर पर गन्ना भी इसी पुलिया से लेकर निकलते है। इससे दुर्घटना का भय बना रहता है। पूर्व मे अनेक बार यहां गन्ने से भरी टैक्टर ट्राली पलट चुकी है। इस पुलिया से आधा दर्जन के करीब गाँव के लोगो का आना जाना रहता है
ग्रामीणों का कहना है कि वह काफी समय से सिंचाई विभाग के जेई सहित अन्य अधिकारियों से पुलिया निर्माण या मरम्मत कराने की मांग करते चले आ रहे है। लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नही हो रही है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इससे उन्होनें क्षुब्ध होकर सिंचाई विभाग के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से पुलिया का निर्माण या मरम्मत कराने की मांग की है।