एक बालक की खो नदी में डूबने से हुई मौत

0
424
बढ़ापुर के ग्राम षाहलीपुर कोटरा में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक बालक की खो नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया वही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई इस दौरान पुलिस पर नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार ग्राम षाहलीपुर कोटरा निवासी हाफिज अंसार का षाहलीपुर कोटरा – रायपुर मार्ग पर बने पुल के पास खेत है वहीं पर वह पशुओं को लेकर खेती बाड़ी करता है वह अपने 7 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हंजला के साथ खेत पर गया था। वहीं पास में खौ नदी बह रही है। और वहां पर नदी का पानी रुका हुआ है हंजला अपने पिता अंसार के साथ नदी में रुके पानी में पशुओं को पानी पिलाने के लिए गया था। अंसार पशुओं को पानी पिला कर चला गया। इस दौरान हंजला का पशुओं को पानी पिलाते समय पैर फिसल गया। और वह गहरे पानी में डूब गया। बच्चे के डूबने का पता पिता को देर से चला। काफी देर तक जब पिता को बच्चा दिखाई नहीं दिया तो उसकी इधर-उधर तलाश की। इसी दौरान बच्चे की चप्पल नदी किनारे देखकर पिता को शंका हुई तो वह पानी में उतरा और बच्चे की तलाश की तलाशने के दौरान गहरे पानी से बच्चे की लाश बरामद हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। और षव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर बीच रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा कर । और अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे ग्रामीणों का कहना है खो नदी में खनन के दौरान बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं उन्हीं गड्ढों की वजह से घटना हो रही है सूचना पर नायब तहसीलदार अनिरुद्ध यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। तब कहीं जाकर परिजन व ग्रामीण माने और षव को बिना किसी कार्यवाई के घर पर ले गए। बताया जाता है कि खो नदी में डूबे मृतक हंजला नौ बहनों के बाद पैदा हुआ था अर्थात नौ बहनों का इकलौता भाई था।