गन्ना समिति पर एक बैठक का किया आयोजन

0
288
बिजनौर में राष्ट्रीय किसान यूनियन के किसानों ने बिजनौर गन्ना समिति पर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए पीएम मोदी व सीएम योगी के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर एसडीएम सदर को सौंपा गया।
दरअसल राष्ट्रीय किसान यूनियन के दर्जनों से ज्यादा की तादात में मजदूर, किसान और कार्यकर्ता गन्ना समिति कार्यालय पर इकट्ठा हुए। जहां से सभी किसान एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उन्होंने एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। राष्ट्रीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मांग की है कि, कृषि आयोग का गठन किया जाए, स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू की जाए, आवारा पशुओं की तुरंत व्यवस्था की जाए और आवारा पशुओं द्वारा किसानों की खेती में भारी नुकसान किया जा रहा है जिससे पशुओं के चारे के लिए संकट पैदा हो गया उस पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही भूसे की फैक्ट्रियों पर रोक लगाई जाए जैसी तमाम मांगों को लेकर राष्टीय किसान यूनियन के किसानों ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।