शुगर मिल में ब्रांडेड शुगर को किया लांच

0
385
धामपुर शुगर मिल में ब्रांडेड शुगर को लांच किया गया। धामपुर शुगर मिल प्रबंधन द्वारा धामपुर शुगर मिल में एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए मिस्टी नाम से एक किलोग्राम पैकेट में ब्रांडेड शुगर को लांच किया गया । ब्रांडेड शुगर को लांच करने से पहले कुमारी ईशिरा गोयल एवं विनीत चौहान ने पंडित अमित ध्यानी एवं पंडित ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा पाठ हवन आरती मंत्रोच्चारण करके संपन्न कराया गया । ब्रांडेड प्लांट का उद्घाटन कुमारी ईशिरा गोयल एवं उनकी दादी श्रीमती विनीता गोयल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर के किया।पत्रकारों को संबोधित करते हुए ईशिरा गोयल ने बताया कि मिस्टी नाम से एक किलोग्राम के पैकेट की बाजार में कीमत RS 65 एवं 5 किलो के पैकेट RS 315 होगा । कंपनी का प्रयास रहेगा कि शीघ्र ही मिस्टी नाम की ब्रांडेड शुगर आम उपभोक्ताओं के पास पहुंचे, इसके लिए कल से ही प्रयास प्रारंभ कर दिया जायेगा। मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री गौरव गोयल उनकी पत्नी श्रीमती प्रियंजलि गोयल,उनकी माता श्रीमती विनीता गोयल ने उपस्थित सभी श्रमिकों कर्मचारियों शुभचिंतकों तथा पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा भविष्य में और इसी तरीके से नई कीर्तिमान स्थापित कर क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाएगा। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से ग्रुप के प्रेसिडेंट सुभाष पांडे अक्षत कपूर, बृजेश पांडे सौरव शर्मा, रजत अरोड़ा, कारखाने के उपाध्यक्ष श्री एमआर खान,बी .पी.यादव, ब्रांडेड प्लांट के हेड विनीत चौहान,सहित बड़ी सख्यां में स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर कारखाना महाप्रबंधक विजय गुप्ता ने वार्ता के दौरान बताया कि, धामपुर शुगर मिल दो तीन दिनों के भीतर फैक्ट्री गेट पर किसानों के लिए मिस्टी ब्रांड की चीनी के पैकेट जो धामपुर शुगर मिल के लिए द्वारा लांच की गई है के लिए आउटलेट खोला जाएगा , जिससे आम किसानों को ब्रांडेड शुगर के 1 किलो और 5 किलो के पैकेट को खरीदने में सहूलियत होगी।