ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरमनोरंजन संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ किया द्वारा abhitaknews - मार्च 16, 2022 0 290 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रेहड़ क्षेत्र के सीरवासुचन्द में संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली। भागवत कथा सात दिन चलेगी मंगलवार को गांव सीरवासुचन्द में श्रद्धालु सुरेंद्र सिंह के आवास पर सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व इक्कीस श्रद्धालु महिलाओ ने पवित्र कलश यात्रा निकाली जो सुरेंद्र सिंह के आवास से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गाे से होती हुई पुनः आवास पर सम्पन्न हुई। पहले दिन की षायः तीन बजे से शुरूं हुई कथा में बृन्दाबन से आये आचार्य आनन्द शास्त्री ने कथा में आये श्रद्धलुओं को कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि भागवत कथा के सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। अपने दैनिक कार्याे की व्यस्तता से कुछ समय ईश्ववर के लिए भी अवश्य निकाले। इस अवसर पर दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।