जेल से रिहा हुए विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी का समर्थको ने किया जोरदार स्वागत

0
248

 

 

बिजनौर के बहुचर्चित पेदाकांड में मुख्य आरोपी सदर विधायक सुचि चैधरी के पति ऐष्वर्य चौधरी उर्फ मौसम भैया को जमानत मिलने के बाद आज उनकी जेल से रिहाई हो गई, जेल से रिहाई मिलने पर विधायक सुची चैधरी अपने दोनो बच्चो परिवार जनो और सैकड़ो समर्थको के साथ पति को लेने पहुची जेल रिहाई के बाद समर्थको ने ऐष्वर्य चैधरी का फूलमालाओं से स्वागत किया, जेल से बाहर आने के बाद सबसे पहले मौसम ने अपने दोनो बच्चो को गले लगाया और फिर बुजुर्गो और परिवार के लोगो का आषीर्वाद लिया, इस मौके पर जिला बार एसोसिएषन के अध्यक्ष एसके बबली, पूर्व अध्यक्ष राजीव चैहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया भी ऐष्वर्य चैधरी का स्वागत करने पहंुचे, बताते चले कि 16 दिसबंर 2016 को बिजनौर से सटे ग्राम पेदा में हुई गोलीबारी कांड एक पक्ष के 27 लोगो के षामिल होने का आरोप लगा था, इस कांड में 25 लोग अभी भी जेल में है इसी केस में एक आरोपी अरूण कबाड़ी को लगभग 1 साल पहले जमानत मिल चुकी है वहीं मुख्य आरोपी बनाये गये ऐष्वर्य चैधरी को आज रिहाई मिल गई है पेदा कांड में जहां 3 लोगो की मौत हो गई थी वहीं दर्जन भर लोग घायल हो गये थे, इस कांड के बाद 2017 में ऐष्वर्य चैधरी की पत्नी सूची चैधरी को भाजपा ने बिजनौर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था, 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की रूचि वीरा को हराकर ऐष्वर्य चैधरी की पत्नी सूची चैधरी सदर विधायक बनी थी, पेदाकांड ने ही 2017 के चुनाव की पूरी समीकरण को बदलकर रख दिया था, फिलहाल अब ऐष्वर्य चैधरी की रिहाई के बाद भी बिजनौर की राजनीतिक समीकरणो में बदलाव आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है जेल से रिहाई के बाद ऐष्वर्य चैधरी समर्थको काफिल के साथ नुमाइश ग्राउंड पहुंचे और चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, उसके बाद मौसम चैधरी भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे जहां पण्डितो ने उनका टीका कर और कलावा बांधकर मंत्रोच्चारण के साथ कार्यालय में प्रवेष कराया, मौसम चैधरी की रिहाई के बाद परिजनो और समर्थको में ख़ुशी की लहर है