ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर गुलदार को पकड़ने के लिये वन विभाग द्वारा लगाया गया पिंजरा द्वारा abhitaknews - मार्च 11, 2022 0 272 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अफजलगढ़ मे गुलदार को पकड़ने के लिये वन विभाग द्वारा लगाया गया पिंजरा, जिससे ग्रामीणों ने ली राहत की सांस ली है।आपको बता दें अफजलगढ़ ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर आबाद के गाव प्रेमपुरी में कई दिनों से खेतो के निकट गुलदार दिखाई दे रहा था। वही गुरुवार कि सुबह करीब 8 बजे गांव प्रेमपुरी निवासी ओम प्रकाश सिंह अपने घर के निकट ही खेत मे काम कर रहा था जिसने यूकेलिप्टिस के पेड़ पर चढ़े गुलदार की वीडयो बनाते हुए ग्रामीणों सहित वन विभाग को अवगत कराया। जिससे खेतो के निकट गुलदार की आमद से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। जिसपर ग्राम प्रधान पति ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए, तुरंत गुलदार को पकड़ने के लिये ग्रामीणों सहित पिंजरा लगाने की मांग की थी जिस पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर द्वारा त्वरित कार्य वाही करते हुए अपनी टीम के साथ गुलदार की आमद वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। तथा नगीना वीरेंद्र बोहरा के नेत्रत्व में खेतों के बीच गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा लगवाया। डिप्टी रेंजर सुनील राजोरा का कहना है कि एक दो दिन के भीतर ट्रेप केमरे भी लगवाए जायँगे जिससे गुलदार की आमदीय क्षेत्र की ओर जानकारी मिल सकेगी ।ग्रामीणों को खेतों पे लाठी डंडे साथ ले जाने की बात कही।बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से गुलदार क्षेत्र में घूम रहा है।ग्रामीण रियाज अहमद, ओमवीर सिंह, विक्रम सिंह, स्वरुप सिंह आदि का कहना हे कि गुलदार किसी भी ग्रामीण पर हमला कर सकता है। कई दिनों से खेतों के आसपास गुलदार देखे जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल है।