रंगों का त्योहार होली को लेकर हुई बैठक

0
293
चांदपुर मे रंगों का त्योहार होली को लेकर शुक्रवार की शाम चांदपुर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराने की मांग की। उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने कहां की होली के त्यौहार पर कोई विवाद ना कोई और मिल जुल कर ही त्यौहार को मनाएं साथ ही यह भी कहा कि कार्रवाई होने की स्थिति में किसी की नहीं सुनी जाएगी। इसके अलावा बैठक में प्रशासन की ओर से त्योहार के मौके पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पानी का टैंकर लगाने की भी बात कही गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित ने कहा कि त्योहार मिलजुलकर मनाए अगर कोई शरारती तत्व हुड़दंग काटेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी क्राइम अता मोहम्मद सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply