आवश्यक प्रपत्र जमा करने व पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद भी कुछ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल पाया है।
दरअसल जनवरी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दसवीं किस्त किसानों के खाते में आ गई है लेकिन अब भी कुछ पात्र किसान योजना से वंचित रह गये हैं। वंचित किसान अपनी समस्याओं को लेकर अफज़लगढ़ क्षेत्र के मानियावाला स्थित राजकीय कृशि निवेष भंडार मानियावाला पर आकर विभागीय कर्मियों को अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने योजना से संबंधित सभी आवश्यक कागजात जमा करा दिये है तथा किसान पोर्टल पर उनका रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। उधर इस मामले में एडीओ कृषि रक्षा सुरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि कई बार तकनीकी खामी के कारण भी समस्या के समाधान में समय लग जाते हैं। हालांकि कृषि भंडार पर तैनात कर्मचारियों की ओर से संज्ञान में आने वाली सभी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।