आचार संहिता लगते ही हटवााये बैनर और होर्डिंग्स

0
294

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू करने के बाद जनपद बिजनौर  में   प्रशासन सख्त हो गया है। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक टीमों ने जनपद भर में मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए अनाधिकृत बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स आदि हटवा दिये।
बिजनौर शहर में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ नगर के मुख्य मार्गों और चैराहों का भ्रमण करते हुए नगर पालिका परिषद बिजनौर टीम के सहयोग से अनाधिकृत बैनर, होर्डिंग्स, पोस्टर और वाल पेंटिंग्स आदि हटवाये और आचार संहिता को पूर्ण रूप से लागू करवाना सुनिश्चित कराया।
वहीं दूसरी ओर जनपद बिजनौर के धामपुर में भी नगर पालिका परिषद की टीम ने आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नगर के नगीना चैराहा, सुभाष चैक आदि सहित मुख्य मार्गों और चैराहों का भ्रमण करते हुए चुनावी प्रचार के लिए लगाये गये बैनर, पोस्टर और होर्डिन्ग्स आदि हटवाये।
इसके अतिरिक्त जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़, नहटौर और नगीना में भी चुनावी आचार संहिता का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए अनाधिकृत पोस्टर, बैनर आदि हटवाये।