जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना को पलीता लगता दिखाई दे रहा है।
दरअसल मामला है अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव हाफसाबाद का जहां सुबह से हो रही बारिश के चलते एक गरीब विकलांग के घर की कच्ची दीवार गिर गई और उसके नीचे उसकी खाने पीने का सामान तथा बर्तन आदि दबकर खराब हो गये। पीड़ित का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश में भी उसके एक कमरे की छत की कड़ी गिर चुकी है किन्तु किसी जनप्रतिनिधि या किसी अधिकारी ने उनकी सुध नही ली है। जबकि सरकार विभिन्न योजनाओं को चलाकर हर शहरी व ग्रामीण को पक्का मकान दिलाये जाने का भरसक प्रयास कर रही है।
पीड़ित गरीब होने के साथ साथ विकलांग भी और मकान बनवाने के लिए कई बार अधिकारियों से सम्पर्क कर चुका है लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा उसकी समस्या की कोई सुनवाई नही की जा रही है।