बिजनौर में आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विकास भवन पर धरना दिया…किसान लगातार पैसा वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं….और उनकी मांगें पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों का आरोप है कि किसानों की एक समिति है जिसके अंतर्गत किसानों ने मिनी बैंक खोल रखा है उस मिनी बैंक में मेहनत की कमाई जमा करते हैं और सरकारी कर्मचारियों ने उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर दिया, और किसान लगातार अपने पैसों के वापस निकालने के लिए परेशान हो रहे हैं., लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है…साथ ही किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने सरकारी कर्मचारियों पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा की किसान लगातार परेशान है….लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है…और किसान धक्के खा कर परेशान है….