उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोश गंगल ने धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। महाप्रबंधनक ने स्टेशन परिसर मे यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं और बेहतर कार्य करने का भरोसा दिलाया। वहीं रेलवे पुलिस चैकी पर रखी ईस्ट इंडिया कंपनी के जमाने की बेंच के रख रखाव को देखकर आश्चर्य भी प्रकट किया। इस दौरान धामपुर से भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा सहित कई अन्य संगठनों ने अपनी मांगों लेकर ज्ञापन भी सौंपे।
स्पेशल ट्रेन से धामपुर के प्लेटफाॅर्म नंबर 1 पर पहुंचे महाप्रबंधनक आशुतोष गंगल ने रेलवे की विभिन्न ईकाईयों कार्मिक विभाग, टीआरडी डिपार्टमेंट, सिगनल एंड टेलीकाॅम, एसटीएम वर्कशाॅप आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही मुरादाबाद मंडल से आई नाटक अकादमी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव तथा साफ सफाई को जागरूक करने के लिए प्रस्तुत नाटक की जमकर सराहना करते हुए 10 हज़ार रूप्ये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त महाप्रबन्धक ने शाहजहांपुर के एडीएसटीई सतीश कुमार मीना को अत्याधुनिक वायरलेस ऐप बनाने के लिए उनकी सराहना करते हुए 5 हज़ार रूप्ये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने जीएम को मांगपत्र सौंपते हुए धामपुर जैतरा और नहटौर रेलवे क्राॅसिंग को अधिकतर समय बंद रहने से लोगों को होने वाली परेशानी तथा रसूलपुर और दुर्गा विहार रेलवे फाटक मात्र 12 घंटे ही खुला रहने के कारण होने वाली परेशानियों से भी अवगत कराया। समस्या के निदान के लिए विधायक अशेाक राणा ने धामपुर के जैतरा, नहटौर तथा शुगर मिल स्थित रेलवे फाटक पर समस्या के निदान के लिए ओवरब्रिज बनवाये जाने की मांग को लेकर एक मांगपत्र भी सौंपा। वहीं इस मौके पर महाप्रबंधक आशुतोश गंगल ने कहा कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के अच्छा कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता द्वारा ट्रेनों के स्टाॅपेज की मांग पर विचार किया जायेगा। साथ ही विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा रखी गई मांगों पर अधिकारियों से जल्द रिपोर्ट बनवाकर कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया। साथ ही महाप्रबंधक ने धामपुर से लेकर काशीपुर रेलवे मार्ग के सवाल पर बताया कि सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण किया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान रेलवे के मंडल स्तरीय सभी अधिकारी तथा धामपुर रेलवे के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।