सड़क के निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

0
304

जनपद बिजनौर के चांदपुर में बाईपास की खस्ताहाल सड़क का निर्माण कार्य क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी के प्रयासों से शुरू हो गया है।
दरअसल चांदपुर में पिछले काफी समय बाईपास की खस्ताहालत सड़क के पुननिर्माण की मांग की जा रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार बरसात के मौसम में इस सड़क पर निकलना लोगों के लिए दुश्वार हो जाता था क्योंकि बरसात पानी से सड़क जलमग्न रहती थी। साथ ही सड़क की हालत खस्ता होने के कारण वहां से उड़ने वाली धूल से भी आस-पास के लोगा काफी परेशान थे। सड़क की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा ज्ञापन भी दिया जा चुका था लेकिन कोई समाधान नही हुआ। अब चांदपुर से भाजपा की क्षेत्रीय विधायक के लगातार प्रयासों के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ भाजपा विधायक कमलेश सैनी ने नारियल भंजन कर किया। विधायक कमलेश सैनी ने बताया कि फिल्हाल खस्ताहालत में पड़ी सड़क का 190 मीटर तक पुननिमार्मण किया जायेगा और अन्य बची सड़क का भी जल्द ही निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र में 5 और सड़कों का शिलान्यास किया गया है। इस मोैके पर विधायक कमलेश सैनी के साथ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।