शिक्षक मिलकर बच्चों की नींव को मजबूत करें — अशोक राणा

0
364

उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर बेसिक शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए धामपुर में विद्यालय प्रबंध समिति और ग्राम पंचायत प्रधान की संयुक्त उपस्थिति में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अशोक राणा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक अशोक राणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान एवं शिक्षक मिलकर ऐसे प्रयाास करें कि वह बच्चों  की नींव मजबूत कर भारत को फिर से विश्व गुरू की प्रतिष्ठा प्राप्त करा सकें। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों के मन में शिक्षा की लगन पैदा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में खेल के माध्यम से बच्चे आगे निकल रहे हैं ऐसे ही उत्तर प्रदेश में भी अनेक प्रतिभाएं हैं यदि उन्हें सही से तराशा जाये तो उत्तर प्रदेश से भी अनेक खिलाड़ी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। वहीं इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख क्षमा हेमलता चैहान ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था करने का आह्वान किया। वहीं ईआरपी नवनीत कुमार ने डीबीटी के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के कर्मचारी, ग्राम प्रधान आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।