जनपद संभल के गांव चंदावर में दबंगई के बल पर ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वाले आरोपी के खिलाफ उपजिलाधिकारी के आदेश पर की गई कार्यवाही। जे.सी.बी. द्वारा भूमि को कराया गया कब्ज़ामुक्त। दरअसल गांव चंदावर से पूर्व प्रधान सुरेश चन्द्र व ग्राम वासियों ने एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी संभल को सौंपा था। प्रार्थना पत्र में एक ईट व्यापारी हाजी हनीफ द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर दबंगी के बल पर अवैध कब्ज़ा करने की सूचना दी गई थी। कब्ज़ाधारी ने उक्त भूमि पर मजदूरों के रहने के लिए मकान बना भी बना रखे थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए उपलिजाधिकारी सम्भल के ने राजस्व विभाग की एक टीम कानूनगो के नेतृत्व में गठित की। उक्त टीम ने उपजिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में भूमि की पैमाइश कराई और जेसीबी. की मदद से अवैध कब्ज़े को ध्वस्त कराकर भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया।