अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव कासमपुर गढ़ी स्थित बीआरसी पर मेडिकल कैम्प लगाकर दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाये गये साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां भी दी गई।
बीईओ सुनील डबराल ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाॅक संसाधन केन्द्र मानियावाला पर दिव्यांग बच्चों के लिए असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें विकास खण्ड के 6 से 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो चलने, बोलने, सुनने अथवा देखने में असमर्थ हैं उनकी जांच कर उनको दिव्यांग प्रमाण पत्र दिए गए साथ ही सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए दवाईयां भी वितरित की गई। बीईओ ने बताया कि इस कार्यक्रम में वीरना फाउंडेशन का भी विशेष सहयोग रहा। कैंप में कुल 92 दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। इस मौके पर मेडिकल टीम, ग्राम प्रधान और क्षेत्र के गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।