सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराई जोड़ों की शादियां

0
310

मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत जनपद बिजनौर स्थित सभी ब्लाॅक परिसरों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कई जोड़ों का पूर्ण रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।
जनपद बिजनौर के जलीलपुर ब्लाॅक परिसर में  सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 80 जोड़ों की शादी कराई गई। जिसमें 77 हिन्दू जोड़े और 3 मुस्लिम जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंध गये। साथ ही प्रत्येक जोड़े को 35 हज़ार रूप्ये रूप्ये का चेक, 10 हजार रूप्ये की कीमत का जरूरी सामान और 6 हज़ार रूप्ये खाना खर्च लगाकर प्रति जोड़े को 51 हज़ार रूप्ये की मदद दी गई। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी जलीलपुर संदीप कुमार, समाज कल्याण विभाग अधिकारी अनुराज सिंह, ब्लाॅक प्रमुख कुंतेश देवी, कपिल चैधरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी और जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ ब्लाॅक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सौ जोड़ो का विवाह कराया गया। इस अवसर पर विवाह समारोह में आये अतिथियों के कारण उत्सव जैसा माहौल रहा।

अफज़लगढ़ के बीडीओ रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि ब्लाॅक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 82 हिन्दू, 16 मुस्लिम तथा दो सिख जोड़ो का विवाह पूर्ण रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया साथ ही सरकार द्वारा दिया जाने वाला 35 हज़ार रूप्ये का चेेक और जरूरी सामान भी प्रत्येक जोड़े को भेंट किया गया। विवाह सम्पन्न होने पर सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह, संजीव गहलौत सहित ब्लाॅक के अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।