टी.ई.टी. की परीक्षा स्थगित, अभ्यर्थियों में मायूसी

0
276

परीक्षा शुरू होने से पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने पर शासन ने तत्काल प्रभाव से टी.ई.टी. की परीक्षा स्थगित कर दी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय के अनुसार एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी और अभ्यर्थियों को दोबारा कोई फीस नही देनी होगी।
पूरे उत्तर प्रदेश में चल रही  टी.ई.टी. की परीक्षा के लिए जनपद बिजनौर में भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी और सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू भी हो गई थी। बिजनौर में परीक्षा केन्द्रों पर चैकिंग के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी और अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीन रंजन सिंह ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर ड्यूटी के संबंध में पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये थे। लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद परीक्षा केन्द्रों पर पहंुचे अधिकारियों ने परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी। जिसके बाद सभी केन्द्र व्यवस्थापकों ने अभ्यर्थियों से उनके शीट और प्रश्न पुस्तिका का वापस लेकर सील कर दिया। अचानक रद्द हुई परीक्षा से छात्र-छात्राओं में भी काफी मायूसी देखने को मिली और सभी को बिना परीक्षा दिये ही वापस लौटना पड़ा।