चांदपुर में सिख समाज द्वारा हर्षोल्लाास के साथ सृंजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सिख समाज के तत्वाधान में खालसा सृंजना दिवस के उपलक्ष में नगर कीर्तन का भी आयोजन किया गया। पंज प्यारों की अगुवाई में निकाले गये नगर कीर्तन में महिलायें झाड़ू लेकर गुरू ग्रंथ साहब की शोभायात्रा के रास्तों की सफाई करती चल रही थी। नगर कीर्तन में अखाड़े के माध्यम से हैरत अंगेज़ करतब दिखाते कलाकार लोगों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे नगर में रागी जत्थे गुरूवाणी का कीर्तन कर संगत को निहाल करते चल रहे थे। इस दौरान नगर का वातावरण भी भक्तिमय हो गया। नगर कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल हुए। इसके उपरांत गुरू का अटूट लंगर भी वरताया गया।