टीकाकरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

0
285

कोविड-19 टीकाकरण में आई तेज़ी से लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका परिषद स्योहारा की तरफ से मुनादी कराई गई।
दरअसल स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ0 विशाल दिवाकर शहर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और सम्भा्रंत लोगों से कोविड वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराने के लिए अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर के अलग-अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। स्योहारा नगर पालिका परिषद में भी बीते कई दिनों से वैक्सीनेशन शिविर लगा हुआ है। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पालिकाध्यक्ष हाजी अख्तर जलील के पुत्र इमरान अख्तर द्वारा नगर पालिका के प्रचार वाहन से मुनादी कराई गई।
पालिकाध्यक्ष हाजी अख्तर जलील ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की तरफ से जनता को लगातार कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसीलिए आम लोगों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह जल्द से जल्द अपने आस-पास के मौहल्ले वासियों, रिश्तेदारों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराएं ताकि हमारा शहर स्वस्थ रहे।