चांदपुर में बिजनौर बाईपास के पास टूटी सड़क से उठती धूल और प्रदूषण से जनता को हो रही परेशानी को लेकर राष्ट्रीय जनहित सुधार समिति अराजनैतिक के संरक्षक रविन्द्र त्यागी 100 घण्टे के आमरण अनशन पर बैठ गये हैं। रविन्द्र त्यागी का कहना है कि अनशन से पूर्व उन्होंने चांदपुर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को भी इस मामले से अवगत कराया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई कार्यवाही नही की गई। उनका कहना है कि अगर सड़क नही बनवाई जाती तो कम से कम सड़क से उठने वाली धूल से बचने के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव ही करा दिया जाये क्योंकि इस धूल से सांस के मरीज़ों को काफी परेशानी होती है। साथ ही रविन्द्र त्यागी ने अपनी और भी कई मांगे सरकार के सामने रखते हुए 100 घण्टे का आमरण अनशन शुरू कर दिया है।