बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने धामपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हुसैनपुर/पुराना धामपुर में निर्माणाधीन टंकी का निरीक्षण किया। जिसकी गुणवत्ता सही न मिलने व पानी लीकेज होने पर जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
दरअसल बीते एक वर्ष पूर्व हैंडोवर हुई पेयजल की टंकी से पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाई गई पाइप लाईन से लीकेज होने की शिकायतें मिल रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जो लोक निर्माण विभाग की सड़क काटकर पाईपलाइन बिछाई गई है उस पाईप लाईन में कई स्थानों पर लीकेज है तथा उसकी मरम्मत नही की गई है। अतः इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने जल निगम के अवर अभियंता को निलंबित करने तथा संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही, उक्त के संबंध में तकनीकी कारणों की जांच के लिए 3 सदस्यीय तकनीकी समिति गठित करने तथा हुई क्षति की रिकवरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।