बिजनौर पुलिस एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सुपारी लेकर लेक्चरार प्रिया शर्मा की हत्या करने वाले 25-25 हज़ार के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्तों सहित कुल तीन अभियुक्तों को अवैध शस्त्र, मोबाईल तथा मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। दरअसल बीती 29 अक्टूबर को थाना कोतवाली शहर बिजनौर के प्राईवेट काॅलेज में अंग्रेज़ी की लेक्चरार प्रिया शर्मा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या करदी गई थी। जिसके संबंध में बिजनौर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में प्रकाश में आया कि मृतका ने एक दिन पूर्व अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना के संबंध में थाना चांदपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया था। अगले ही दिन प्रिया शर्मा की हत्या हो गई थी। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्त की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी और अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे जिसके तहत बिजनौर पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर झालू मार्ग से मोटर साईकिल सवार अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सूझबूझ के साथ घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को अवैध शास्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार शेष अभियुक्तों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।