मृत पशुओं की दुर्गन्ध से राहगीर परेशान

0
289

अफज़लगढ़ क्षेत्र में मृत पशुओं के शवों को सड़क किनारे डाले जाने से राहगीरों का निकलना दुश्वार हो गया है। एक तरफ तो सरकार द्वारा विभिन्न स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सरकार की योजनाओं और प्रयासों को पलीता लगाते दिख रहे हैं। दरअसल ये मामला है अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र का जहां अफज़लगढ़ से कालागढ़ मार्ग पर दर्जनों मृत पशु सड़क किनारे पड़े सड़ रहे हैं। बताया जाता है कि आस-पास के ग्रामीण मृत पशुओं के शव को सड़क किनारे डाल देते हैं वहीं हिंसक और आवारा कुत्तों द्वारा मृत पशुओं के अवशेशों को खींचकर  मार्ग पर डाल दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि शवों से उठती दुर्गन्ध से उनका जीना मुहाल हो रहा है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने सरकार से ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग करते हुए पशुओं के शवों को निर्धारित स्थानों पर ही दफनाने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में एम.ए. डाॅक्टर श्याम बहादुर का कहना है कि मामले की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।