बिजनौर के नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा दो दिवसीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिजनौर की सदर विधायिका सूची चैधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी के.पी. सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति श्रीवास्तव एवं जिला क्रीडाधिकारी जसवीर सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों मे खेलों को प्रोत्साहित करना है
खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक और कुश्ती आदि खेल शामिल हैं जिसमें विकासखंड स्तर से जीत कर आने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियांे ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किये।