जलभराव से मरीज़ो और विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

0
309

अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के गांव दल्लीवाला की नई बस्ती में नदी के पानी से हुए जलभराव के कारण ग्रामीणों को परेशानियों  का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी वहीं गांव के समीप बहने वाली रामगंगा तथा बनैली नदी के रौद्र रूप ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। बीते दिनों बनैली नदी का पानी गांव दल्लीवाला की नई कालोनी में आ गया था और अब तक गांव में 3 से 4 फीट पानी बना हुआ है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को रोजमर्रा का सामान लाने के लिए पानी से होकर गुज़रना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव के कारण उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। वहीं गांव निवासी मूलचन्द ने बताया कि 3 दिन पूर्व उनकी बहु को प्रसवपीड़ा हुई थी लेकिन जलभराव के कारण कोई गाड़ी उनके घर तक नही पहुँच  पाई अंत में उन्हें बैलगाड़ी का सहारा लेकर प्रसव पीड़ित को मुख्य मार्ग तक पहुंचना पड़ा। स्कूल न जाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं रास्ते में पानी भरा होने के कारण सांप, बिच्छु और अन्य कीड़ें भी ग्रामीणों के घरों में आ रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को हर समय खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 वर्षाे से ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटकर थक गये हैं लेकिन कोई भी अधिकारी या नेता उनकी समस्या को सुनने के लिए तैयार नही है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मौके पर पहुंचकर  स्थिति का जायज़ा लेने और समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।