जलभराव की समस्या से नही मिल रही निजात

0
277

जनपद बिजनौर के कस्बा झालू स्थित रामलीला मैदान के निकट पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण वहां से गुज़रने वाले राहगीरों, स्कूली बच्चों और आस-पास के दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी हुई है जब भी बारिश होती है तो पानी की निकासी न होने के कारण कई दिनों  तक यहां पानी भरा रहता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद भी झालू नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इस समस्या के निराकरण के लिए कोई कार्यवाही नही की जाती। स्थानीय दुकानदार का कहना है कि जलभराव की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। स्कूली बच्चों के ड्रेस और जूते पानी में निकलकर जाने की वजह से खराब हो जाते हैं। वहीं  विद्यालय के एक अध्यापक का कहना है कि जब बारिश होती है तो विद्यालय परिसर के अंदर भी पानी भर जाता है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा समस्या का कोई निस्तारण नही कराया जाता।