उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू और मलेरिया अपने पैर पसार रहा है। शासन द्वारा बचाव के लिए तैयारियों भी की जा रही है। संक्रमण की रोकथाम के लिए अभी तक न्यूज़ चैनल ने ग्राउंड लेवल पर जाकर हालात जाने। स्योहारा से हमारे संवाददाता नजम सिद्दीकी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ0 जुनैद आलम अंसारी से बातचीत की और डेंगू मलेरिया आदि संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की तैयारियों तथा बचाव के उपायों के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक जुनैद आलम ने बताया कि शासन की गाईडलाइन के अनुसार क्षेत्र में लगातार लारवा का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही नगर पालिका की मदद से क्षेत्र में फाॅगिंग भी कराई जा रही है। ग्राम प्रधान और आशाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए हाॅस्पिटल में पांच बेड भी रिज़र्व कर दिये गये हैं।
इसी के साथ प्रभारी चिकित्सक ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है अगर किसी को संक्रमण दिखे तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खून की जांच करायें। साथ ही अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा गंदा पानी इकट्ठा न होने दें।