अष्टमी पर किया गया कन्या पूजन

0
353

शारदीय नवरात्रों का पर्व चल रहा है और जगह जगह श्रद्धालु कार्यक्रम आयोजित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। इसी क्रम में शारदीय नवरात्रों के आठवें दिन श्रद्धालुओं और महिलाओं ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। धामपुर में नगीना मार्ग पर स्थित श्री कालिया वाले मंदिर पर काफी संख्या में महिलाएं मंदिर पर पहुंची और पूजा अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्रि में अष्टमी और नवमी की तिथि को कन्या पूजन किया जाता है। जिसमें कन्याओं को मां दुर्गा के रूप में पूजा जाता है जिसके चलते सुबह से ही श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में कन्या पूजन किया।
इसी क्रम में जनपद बिजनौर के स्योहारा में भी व्यापारी नेता अरूण वर्मा के घर कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया। कन्याओं को 9 प्रकार के भोग लगाकर उन्हें पकवान खिलाये गये तथा उपहार भी भेंट किये गये।