देशभर के मुख्य समाचार पत्रों और चैनलो में तथा सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनांे से लगातार कोयले की कमी के कारण बिजली व्यवस्था चरमराने की खबरें आ रही हैं। इस मामले में नजीबाबाद में बिजली विभाग के एसडीओ विकास कुमार से हमारे संवाददाता अल्ताफ रज़ा ने सम्पर्क किया। एसडीओ विकास कुमार ने अभी तक चैनल के माध्यम से नगर और क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही विद्युत उपकरणों का उपयोग करें अनावश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें। उन्होने बताया कि हमारे देश में 70 फीसदी बिजली कोयले से ही बनती है और देश में कोयले की कमी होने के कारण भविष्य में विद्युत आपूर्ति में कठिनाई आ सकती है। इसलिए भविष्य के बारे में सोचते हुए हमें आवश्यकता के अनुसार ही बिजली का प्रयोग करना चाहिए।