आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डाक विभाग द्वारा अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के गांव रसूलपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेटियों के उज्जवल भविश्य के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही डाक विभाग द्वारा एक शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें धामपुर डाक विभाग के अधिकारियों ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 100 से अधिक खाते खोले। इस अवसर पर कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति रईस अहमद, डाक विभाग के सीनियर अधिकारी, एएसपी डाक विभाग धामपुर ईशम सिंह सहित डाक विभाग के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।