जनपद बिजनौर के किरतपुर स्थित मौहल्ला शीशगान में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहुँचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.आर.पाशा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन राजनीतिक संगठन है जो विकलांग, वृद्ध, विधवा, किन्नर, युवा, गरीब एवं महिलाओं के लिए पूरे भारतवर्ष मे कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मजलूमों पर अत्याचार हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नही करता यदि कहीं कोई गरीब और मजलूम का शोषण करता है तो उन्हें अवगत कराया जाये वह प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर हर सम्भव मदद करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विकलांग, वृद्ध, विधवा, किन्नर एवं गरीब लोगों की विभिन्न समस्यायें सुनी तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया। इस मौेके पर बैठक में संगठन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।