आरक्षित अमानगढ़ वन रेंज की सीमा से लगे एक गांव से वन विभाग की टीम और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए वन्यजीव के मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
अमानगढ़ वन रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा वन रेंज के सीमावर्ती गांव में चीतल का शिकार करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को चीतल के लगभग 8 किलो मांस, खाल और अवशेष के साथ गिरफ्तार कर लिया। रेंजर राकेश कुमार का कहना है कि चीतल अनुसूची तीन का जानवर है जिसका शिकार करना प्रतिबंधित है। उधर रेहड़ थानाध्यक्ष रविन्द्र भाटी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।