उत्तर प्रदेश पावर काॅर्पोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश भर में संविदा कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया।
इसी क्रम में धामपुर में भी बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियो ने अपनी मांगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला। संविदा कर्मचारियों का कहना है बिजली विभाग से ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जाना चाहिए और मस्टरोल व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की तैनाती की जानी चाहिए। साथ ही कर्मचारियों ने समान कार्य पर समान वेतन देने, प्रतिमाह कम से कम 18 हज़ार रूप्ये वेतन निर्धारित करने और आउटसोर्सिंग कर्मचारियो को हादसों से बचाने की व्यवस्था करने सहित विभिन्न मांगे रखीं। आपको बता दें कि इन्ही मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन संविदा कर्मचारी संघ द्वारा लखनउ के ईको गार्डन में करीब 2 माह से धरना प्रदर्शन चल रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होंगी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।