प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 75000 आवास पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के सभी जनपदों के अधिकारियों और लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। जिसका प्रसारण जनपद संभल के बहजोई स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में भी दिखाया गया। इस मौके पर जनपद के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारियों सहित लाभार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री के संवाद को सुना। इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव रंजन और गुन्नौर विधायक की प्रतिनिधि के रूप में उनकी पुत्री ने आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबियां वितरित की और उन्हें पक्के मकानों में रहने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।