स्येाहारा के बुढ़नपुर ब्लाॅक परिसर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर किसान मेल एवं कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कियाग या। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की कल्पना ‘‘अन्तयोदय’’ को देश में साकार रूप प्रदान हो चुका है। देश के असहाय एवं गरीब वर्ग के लोग जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से भरपूर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस मौके पर विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख उज्जवल चैहान, खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार, एडीओ आशीष कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उधर कासमपुर गढ़ी ब्लाॅक पर भी गरीब कल्याण दिवस मनाते हुए किसान कल्याण मेला एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगाकर कृषकों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित किसान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर किसानों को जागरूकत करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं बाल विकास की ओर से 6 गर्भवती महिलाओं की गोभराई कर पौष्टिक आहार वितरित किये गये। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप कुमार बब्ली ने विभिन्न विभागों में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी और किसान उपस्थित रहे।