जनपद संभल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के उपरांत सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का गंगाजल से शुद्धिकरण किया। सपा युवजन सभा के नेता भावेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केला देवी धाम पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया लेकिन यादवोें की कुल देवी माता के मंदिर न जाकर जनता का अपमान किया है और देवी देवताओं में भेदभाव किया है। सपा नेता का गंगा जल से शुद्धिकरण करते वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर सपा नेता भावेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।
संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि वीडियो में सपा नेता भावेश यादव मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर धार्मिक कृत्य करता दिख रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष है। इस मामले में सपा नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।