जनपद संभल में चीनी मिल असमौली द्वारा मानसून गन्ना बुवाई एवं लाल सड़न रोग से जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया। जिसमें गन्ना विभाग के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोटरसाईकिलों व गाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया। जागरूकता रैली को 72 गांवो से निकाला जायेगा जिसमें पोस्टर्स के माध्यम से गन्ना किसानों को जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर उप गन्ना आयुक्त अमर सिंह ने बताया कि लाल सड़न रोग एक लाईलाज बीमारी है जो ब्व.0238 को सर्वाधिक प्रभावित करती है। ऐसे में किसान गन्ना बुवाई हेतु गन्ने के ऊपरी भाग का एक तिहाई भाग ही बीज में प्रयोग करें तथा थायोफिनेट मिथाईल से बीजोपचार एवं ट्राइकोडर्मा से भूमि उपचार करें जिससे गन्ने को लाल सड़न रोग से काफी हद तक सुरक्षित किया जा सकता है।
साथ ही इस अवसर पर गन्ना अधिकारी कुलदीप सिंह ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि 16 से 30 सितम्बर तक समिति स्तर पर सर्वे सट्टा प्रदर्शन और ऑनलाईन घोषणा पत्र हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें सभी किसान भाई जांच कर अपने सट्टे में संशोधन करा सकते हैं।