किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मौ0 पुर राजौरी में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पाठशाला के पहले दिन खरीफ फसल प्रबंधन, किसानों की आय वृद्धि के उपाय, सुपर सीडर, मल्चर आदि अन्य कृषि यंत्रों पर भी 50 प्रतिशत अनुदार के साथ कीट रोग प्रबंधन की जानकारी दी गई। इसके अलावा क्षेत्र के सिरियावली चक व अलीगंद आदि ग्राम पंचायतों में भी पाठशालाओं का आयोजन किया गया। पाठशाला में दर्जनों महिला और पुरूष कृषक उपस्थित रहे।